48 thousand third gender will vote in Lok Sabha elections

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में 48 हजार थर्ड जेंडर करेंगे मतदान, दिव्यांगों को मिलेगी ये ख़ास सुविधा

Lok Sabha Election 2024 : देश में 88.40 लाख दिव्यांग मतदाता, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी और 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं।

Edited By :   Modified Date:  March 16, 2024 / 05:38 PM IST, Published Date : March 16, 2024/5:38 pm IST

नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 : देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि, इस बार देश भर में 7 चरणों में मतदान होगा, जो कि, 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगा। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  UP Lok Sabha Election Schedule 2024: उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरण में मतदान, जानिए आपकी लोकसभा में कब डाले जाएंगे वोट? 

चुनाव के लिए तैयार है हमारी टीम

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।

यह भी पढ़ें : Puducherry Lok Sabha Election Date : पुडुचेरी में पहले चरण में होगा मतदान, इस दिन डाले जाएंगे वोट 

48000 थर्ड जेंडर करेंगे मतदान

Lok Sabha Election 2024 :  सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा। हमारा हर चुनाव चुनौती और परीक्षा होता है। सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं मतदान करेंगे। वहीं 1.8 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे। इसके साथ ही देश में 88.40 लाख दिव्यांग मतदाता, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी और 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। उन्होंने कहा कि हम मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं। ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है।

सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं। बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार जानकारी प्रकाशित करनी होगी. राजनीतिक दल को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया।

यह भी पढ़ें : Tamil Nadu lok sabha Chunav 2024: तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए एक चरण में होगी वोटिंग, आज से लागू हुई आचार संहिता 

घर से दिव्यांग वोट डाल सकेंगे वोटर

Lok Sabha Election 2024 :  मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp