छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका! पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने बदला पाला, कहा- मोदी ने आदिवासियों का मान बढ़ाया

Former MLA Shishupal Shori will join bjp today: शिशुपाल शोरी ने ibc24 से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं।

Former MLA Shishupal Shori will join bjp today कांकेर। कांकेर कांग्रेस से पूर्व विधायक, प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल शोरी आज भाजपा ज्वाइन करने रायपुर रवाना हो गए हैं। आज शिशुपाल शोरी सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन करेंगे। शिशुपाल शोरी ने ibc24 से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं।

read more: कवर्धा में मॉब लिंचिंग! युवक को पेड़ में बांधकर लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार

Former MLA Shishupal Shori will join bjp today शिशुपाल शोरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को आदिवासी सीएम देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया है। शिशुपाल शोरी के साथ आज बालोद क्षेत्र से भी कांग्रेस के कई लोग भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं। शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांग्रेस में 10 साल तक निष्ठा से कार्य करने के बाद भी पार्टी में उनकी अनदेखी होती रही। लेकिन अब वो मन बना चुके हैं कि आम जनता के हित में काम करने वाली भाजपा के साथ जाकर लोगों की सेवा करेंगे।

read more: Train Cancel In Chhattisgarh: शादियों के सीजन में मेमू रद्द्द, भटकेंगे ट्रेन यात्री.. 24 अप्रैल तक थमे रहेंगे इन गाड़ियों के पहिये..

Former MLA Shishupal Shori will join bjp today