Delhi Lok Sabha Election Result 2024: “3 साल के भीतर दिल्ली की हर समस्या का करेंगे समाधान..”, जीत पर बोले मनोज तिवारी
Delhi Lok Sabha Election Result 2024: "3 साल के भीतर दिल्ली की हर समस्या का करेंगे समाधान..", जीत पर बोले मनोज तिवारी
Delhi Lok Sabha Election Result 2024
Lok Sabha Election Result 2024: नई दिल्ली। देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन एक बार फिर से केंद्र में सत्ता काबिज करने जा रही है। यानी तीसरी बार भाजपा केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।
Read more: PM oath ceremony: क्या 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी? समारोह को लेकर तैयारियां शुरू
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपनी जीत पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, कि “मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली ने एक नया इतिहास बनाया है। तीसरी बार किसी को सांसद बनाया है। दिल्ली की जनता का बहुत धन्यवाद। जनता और पार्टी ने जो विश्वास हमपर दिया, हमारा एक कर्तव्य था की हम दिल्ली की सातों सीटें जीतें। दिल्ली ने हमें सभी 7 सीटें दीं, इसके लिए हम दिल्ली की जनता को बहुत धन्यवाद करना चाहते हैं।
Read more: Akhilesh Yadav tweet : पार्टी की जीत पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया आभार, कहा- ‘ये INDIA गठबंधन और PDA की एकता की जीत है’
मनोज तिवारी ने कहा, कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता ने जो प्यार दिया है, जो कर्ज चढ़ाया है हम उसको उतारेंगे। हम दिल्ली के लिए काम करेंगे। यह एक कठिन चुनाव था। यह मतदाताओं की जीत है। कांग्रेस और आप ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया और उनका विश्वास खो दिया। हम 3 साल के भीतर दिल्ली की हर समस्या का समाधान करेंगे।” बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को कड़ी मात दी। खबर लिखे जाने तक मनोज तिवारी को 8 लाख 21 हजार 567 वोट मिले हैं तो वहीं कन्हैया कुमार को 6 लाख 84 हजार 501 वोट मिले।
#WATCH | Delhi: On his victory from North-East Delhi Lok Sabha constituency, BJP leader Manoj Tiwari says, ” I want to thank the people of my constituency…Delhi gave us all 7 seats…we will work for Delhi…this was a tough election…this is the win of voters. Congress and… pic.twitter.com/NVCbhzSpoR
— ANI (@ANI) June 4, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



