BSP candidate list: बसपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की सूची, कांग्रेस विधायक के पति को बनाया अपना उम्मीदवार
BSP candidate list: बसपा ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की सूची, कांग्रेस विधायक के पति को बनाया अपना उम्मीदवार
BSP candidate list
भोपाल: BSP candidate list लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनावी रणभेरी बच चुकी है। लगातार सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवरों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश के 6 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्योशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
BSP condidete list जिसमें सीधी से पूजन राम साकेत को टिकट दिया गया है, तो शहडोल धनीराम कोल को उम्मीदवार बनाया गया है। जबलपुर वहीं जबलपुर से राकेश चौधरी तो मंडला से इंदर सिंह उईके और बालाघाट से कंकर मुंजारे को चुनावी मैदान में उतारा गया है साथ ही छिंदवाड़ा से उमाकांत वन्देवार को टिकट दिया गया है।
आपको बता दें कि कंकर मुंजारे बालाघाट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति हैं और बहुजन समाज पार्टी ने कंकर मुंजारे को बालाघाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

Facebook



