A. Ganesamoorthy passes away: चुनावी सरगर्मी के बीच दिग्गज सांसद का निधन, इस वज​ह से की थी खुदकुशी की कोशिश

A. Ganesamoorthy passes away: चुनावी सरगर्मी के बीच दिग्गज सांसद का निधन, इस वज​ह से की थी खुदकुशी की कोशिश

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 09:37 AM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 09:37 AM IST

इरोड: A. Ganesamoorthy passes away लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच तमिलनाडु से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल इरोड लोकसभा सांसद MDMK के ए. गणेशमूर्ति का गुरुवार सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हुआ है। ए. गणेशमूर्ति ने सुबह करीब 5:05 बजे एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि ए. गणेशमूर्ति ने टिकट नहीं मिलने से जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read More: Indore News: जिले में इस दिन निकाली जाएगी ऐतिहासिक गेर, सीएम मोहन यादव सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

A. Ganesamoorthy passes away मिली जानकारी के अनुसार सांसद गणेशमूर्ति को रविवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे उनके परिजन अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने उनका चेकअप करने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। कथित तौर पर जहर पीने के बाद सांसद को बेहोशी की हालत में कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

Read More: Lok Sabha Elections 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नहीं लड़ेंगी चुनाव, कहा- मेरे पास इतने पैसे ही नहीं

ए गणेशमूर्ति (77) जो वर्तमान में इरोड से सांसद हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने डीएमके की टिकट पर लड़ा था। पांच साल तक सांसद रहे गणेश मूर्ति को इस बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया। ए गणेशमूर्ति ने अपने एआईएडीएमके प्रतिद्वंद्वी जी मणिमारन को 2,10,618 वोटों से हराया था। (MP Ganeshamurthy Suicide News) उनकी जगह पर इस बार इरोड से युवा नेता के ई प्रकाश को मैदान में उतारा है। प्रकाश को तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का करीबी माना जाता है।

Read More: Rangpanchami Ger 2024: रंगपंचमी की गेर में विदेशी मेहमान भी होंगे शामिल, USA सहित कई देशों के एनआरआई ने करवाया रजिस्ट्रेशन

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp