चंडीगढ़: पंजाब में फरीदकोट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां भाजपा ने एक प्रमुख सूफी गायक हंसराज हंस को मैदान में उतारा है और आप ने एक प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता और गायक को आगामी चुनावी मैदान में उतारा है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 1 जून को होगा। (Hansraj Hans Exclusive) आम आदमी पार्टी ने करमजीत अनमोल को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने आरक्षित संसदीय क्षेत्र फरीदकोट से उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद हंस राज हंस को उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान में, यह सीट कांग्रेस सांसद मोहम्मद सादिक के पास है, जो एक प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक हैं।
फरीदकोट से उम्मीदवार बनाये जाने पर हंसराज हंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र अमोड़ी का शुक्रिय अदा किया हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी कई जगहों को लेकर कयास लगाए गए थे लेकिन जब फरीदकोट से उम्मीदवार चुना गया तो यह उनके लिए सुकून भरा मौका था।
क्षेत्र में किसान आंदोलन के सवाल पर हंसराज हंस ने कहा कि किसान जो विरोध कर रहे है वह विरोध नहीं बल्कि वो अपने हक की आवाज बुलंद कर रहे हैं। वह किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं बल्कि अपनी बातो को कह रहे हैं। (Hansraj Hans Exclusive) वह हर किसी के लिए प्रयास करेंगे। किसानो, युआवों और छात्रों के लिए भी। देखें पूरी बातचीत