INDIA Live News & Latest Updates 3rd June 2024: ‘पूरे देश को पप्पू मत समझिए, ईमानदारी से परिणाम का इंतजार करिए’, भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
INDIA Live News & Latest Updates 3rd June 2024 : BJP leader Sudhanshu Trivedi attacked Congress
Sudhanshu Trivedi on Election Results
INDIA Live News & Latest Updates 3rd June 2024 : दिल्ली: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस से मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या पिछले वर्ष तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव आयोग ने सही काम किया और केवल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में गलत काम किया था। क्या 2018 में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया था लेकिन 2023 में गड़बड़ हो गया। ये आप किस प्रकार का भ्रम फैला रहे हैं….जय-पराजय होती रहती है लेकिन लोकतंत्र के ऊपर आक्षेप मत करिए। पूरे देश को पप्पू मत समझिए…पराजय दिख रही है तो पराजय आप अनेक बार हुए हैं….आप इमानदारी से परिणाम का इंतजार करिए। हम भी कर रहे हैं। 20घंटे के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस से मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या पिछले वर्ष तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव आयोग ने सही काम किया और केवल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में गलत काम किया था। क्या 2018 में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अच्छा काम किया था… pic.twitter.com/ui2FeKWWTQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
INDIA Live News & Latest Updates 3rd June 2024 : दिल्ली: तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं: उत्तर रेलवे के सीपीआरओ घटनास्थल पर 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। डीसीपी रेलवे ने बताया कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।
#WATCH दिल्ली: तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं: उत्तर रेलवे के सीपीआरओ
घटनास्थल पर 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। डीसीपी रेलवे ने बताया कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। pic.twitter.com/utcMBR1dz8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म हुई। भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बताया, “कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई। चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई…आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और प्रदेश के मतगणना की रचना जो पार्टी की ओर से लगनी चाहिए जिस प्रकार सभी बूथ पर काउंटिंग एजेंट समय पर पहुंचे, कही पर कोई दिक्कत हो तो पार्टी के पदाधिकारी ध्यान दें। चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी पर हमने आज चर्चा की…”
#WATCH दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक खत्म हुई।
भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बताया, “कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई। चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई…आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और… pic.twitter.com/jpsFaW6Ywc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2024
INDIA Live News & Latest Updates 3rd June 2024
इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें लोकसभा और 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग इस कॉन्फ्रेंस में 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर कुछ नई जानकारी साझा कर सकता है।
विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग पर मतदान प्रतिशत देर से जारी करने के आरोप लगाए थे, आयोग इसे लेकर भी बयान जारी कर सकता है। इसके अलावा रविवार को NDA और INDI गठबंधन के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग चुनाव आयोग के दिल्ली हेडक्वार्टर पहुंचकर काउंटिंग को लेकर अपनी मांगें रखीं। आयोग इस पर भी आज चर्चा कर सकता है।

Facebook



