PIL Against PM Modi: ‘मीलॉर्ड.. मोदी जी को चुनाव लड़ने से रोके’.. PM के खिलाफ याचिका, ये हैं गंभीर शिकायत..

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 10:12 AM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 10:12 AM IST

Petition in court against PM Narendra Modi: नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव की अपने पूरे शबाब पर हैं। चार दिन बाद पहले चरण के लिए मतदान की तैयारी में आयोग जुटी हुई है तो दूसरी तरफ भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का धुंआधार दौरा भी जारी हैं। मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर नेता एक-दुसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहे हैं लेकिन इसी बीच लोकसभा की चुनावी लड़ाई अब अदालत पहुंच गई है। दिल्ली हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर गुहार लगाई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छह साल तक चुनाव नहीं लड़ने का प्रतिबंध लगाया जाया। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर “भगवान और पूजा स्थल” के नाम पर वोट मांगकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाए।

Petrol-Diesel Prices Today 16 April 2024: इस जिले में पेट्रोल के कीमतों में आंशिक गिरावट, देखे क्या हैं आज का भाव

हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक़ यह याचिका आनंद एस जोंधले नाम के एक वकील ने दायर की है। जोंधले ने अपनी याचिका में 9 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का हवाला दिया है और कहा है कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान, मतदाताओं से “हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू पूजा स्थलों के साथ-साथ सिख देवताओं और सिख पूजा स्थलों” के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील की है। याचिकाकर्ता ने अपनी अर्जी में पीएम मोदी को छह साल तक कोई भी चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

Direct allegation of violation of code of conduct

Petition in court against PM Narendra Modi: बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में कहा गया है, “प्रतिवादी नंबर 2 (पीएम मोदी) ने अपने भाषण में कथित तौर पर कहा कि उन्होंने राम मंदिर का निर्माण कराया है। प्रतिवादी नंबर 2 ने यह भी कहा कि उन्होंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर विकसित करवाया और गुरुद्वारों में परोसे जाने वाले लंगरों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री से जीएसटी हटाया।” याचिका में कहा गया है प्रतिवादी नंबर 2 ने यह भी कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां वापस मंगवाई है।

याचिकाकर्ता ने अपनी अर्जी में कहा है कि पीएम मोदी ने न केवल हिंदू और सिख देवी-देवताओं और उनके पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे, बल्कि विपक्षी राजनीतिक दलों के खिलाफ मुसलमानों का पक्ष लेने वाली टिप्पणियां भी कीं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp