PM Modi Varanasi Roadshow LIVE: वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, लोगों ने लगाए ‘हमार काशी-हमार मोदी’ के नारे, देखें LIVE
वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, लोगों ने लगाए, PM Modi's road show begins in Varanasi before nomination
PM Modi Varanasi Roadshow LIVE
वाराणसीः PM Modi Varanasi Roadshow LIVE प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से नामांकन करने वाले हैं। इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी काशी में भव्य रोड शो कर रहे हैं। यह रोड शो शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में रोड शो के लिए वाहन पर चढ़ चुके हैं और रोड शो शुरू हो चुका है।
Read More : तेजप्रताप यादव ने राजद नेता को मंच पर धकेला, धड़ाम से गिरा नीचे, इधर हाथ हिलाती रहीं राबड़ी और मीसा
इन इलाकों से गुजरेगा काफिला
PM Modi Varanasi Roadshow LIVE पीएम के रोडशो के रूट की बात करें तो यह रोडशो बीएचयू से शुरु होकर केवी धाम पर खत्म होगा। रोडशो इस दौरान अस्सी घाट, सोनारपुरा, जागंबरी, गोदावली औऱ बांसफाटक होकर गुजरेगी। बीजेपी ने इस रोडशो की तैयारी कुछ इस खास अंदाज में की है कि पीएम मोदी के इस भव्य रोडशो में मिनी इंडिया की झलक देखने को मिलेगी।
देखें लाइव
पीएम मोदी का मेगा रोड शो LIVE #UttarPradesh | @narendramodi | @BJP4India | #LokSabhaElections2024 https://t.co/jVwSMLfna5
— IBC24 News (@IBC24News) May 13, 2024
12 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
अब बात करें पीएम के 24 के चुनाव से पहले वाराणसी में होने वाले रोडशो की तो पीएम मोदी 13 मई को शाम 5 बजे से रोडशो की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी का यह रोडशो लगभग 5 किलीमीटर लंबा होगा जिसमें अमित शाह, सीएम योगी सहित कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी 14 मई को 11 बजकर 40 मिनट पर नामांकन दाखिल करेंगे जिसमें प्रस्तावक के रूप में आचार्य गणेश्वर शास्त्री, माझी समाज से एक प्रस्तावक, सोमा घोष, सरोज चूड़ामणि और एक महिला प्रस्तावक के शामिल होने की संभावना है।
PM Shri @narendramodi‘s roadshow in Varanasi, Uttar Pradesh. https://t.co/Go0oRuV2j7
— BJP (@BJP4India) May 13, 2024

Facebook



