Sushil Kumar Rinku News: आप की सरकार ने हटा दी थी सुरक्षा, BJP में शामिल होते ही मिली ‘Y’ कैटेगरी की सिक्योरिटी..
Sushil Kumar Rinku Y Category Security
नई दिल्ली: भाजपा में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल को ‘वाई कैटेगरी’ की सुरक्षा बहाल कर दी है। केंद्र सरकार ने उन्हें ‘वाई कैटेगरी’ सुरक्षा दी है। (Sushil Kumar Rinku Y Category Security) गौरतलब हैं कि दोनों नेता जब बीजेपी में शामिल हुए उसके बाद से ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी थी। लेकिन अब उन्हें केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब CRPF जवानों के कंधे पर होगी। सुशील रिंकू की सुरक्षा में 18 और विधायक शीतल अंगुराल की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। (Sushil Kumar Rinku Y Category Security) ये सभी जवान तीन शिफ्ट में दोनों नेताओं की सुरक्षा करेंगे।

Facebook



