Sikkim State Lottery Sambad Result Today

(OUT) Lottery Sambad Result Today 6 PM 16-04-2025: Sikkim State Lotteries Wednesday Check Full Winners List

Sikkim State Lotteries खरीदने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि आज के लकी ड्रॉ का रिजल्ट जारी हो गया है। आप अभी जाकर अपने नम्बर की जांच करें हो सकता है लॉटरी लगने वाले नम्बरों में से एक नम्बर आपका हो।

(OUT) Lottery Sambad Result Today 6 PM 16-04-2025: Sikkim State Lotteries Wednesday Check Full Winners List

Sikkim State Lottery Sambad Result Today (image credit - IBC24)

Modified Date: April 16, 2025 / 07:27 pm IST
Published Date: April 16, 2025 7:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यह लॉटरी खेल सिक्किम राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है।
  • इस खेल का लाभ विजेता टिकट विक्रेता को भी मिलता है।
  • इस खेल का पहला पुरस्कार 1 करोड़ रुपये का है और विजेता टिकट विक्रेता को भी 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है।

Sikkim State Lotteries Today Result 16-04-2025 Sunday 6 PM:-  Sikkim State Lotteries खरीदने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि आज के लकी ड्रॉ का रिजल्ट जारी हो गया है। आप अभी जाकर अपने नम्बर की जांच करें हो सकता है लॉटरी लगने वाले नम्बरों में से एक नम्बर आपका हो। यह मौका है अपने भाग्य की ईमानदारी आजमाने का कि आपका भाग्य कितना आपके साथ है। अपने सापने को साकार करने का इससे सरल और आसान तरीका कुछ और नहीं हो सकता। यह लॉटरी खेल सिक्किम राज्य में बहुत लोकप्रिय है क्योंकि यह राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाती है इस खेल का पहला इनाम पूरे 1 करोड़ रुपये का होता है। यह इनाम अपको आपके सपने की और बढ़ने में सहायता करता है और केवल सपना ही नहीं बल्कि अपके जरुरतों को पूरा करने के लिए काफी है।

आज 16 अप्रैल 2025, दिन बुधवार, शाम 6 बजे के लकी ड्रॉ के विजेता के जीवन की सभी परेशानी दूर होने वाली है खुशियां छप्पर फाड़ के उनके घर आने वाली है अगर Sikkim State Lotteries की टिकट आपने खरीदा है तो वो इंसान कोई और नहीं बल्कि आप हो सकते है तो तुरंत निचे दिए लिस्ट से अपना टिकट नम्बर का मिलान करें और आपने सपने को साकार करें।

Sikkim State Lotteries Today Result 16-04-2025 Sunday 06 PM

अगर आपका टिकट नम्बर विजेता टिकट से मेल खाता है तो आप अपने इनाम का दावा निचे लिखे निर्देशों का पालने करके कर सकते हैं:-

टिकट प्रमाणन

विजेता को अपने टिकट को प्रमाणित करना होता है।

दस्तावेज़ जमा करना

पहचान पत्र, टिकट की मूल प्रति, और आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होते हैं।

इनाम प्राप्त करना

सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनाम की राशि प्रदान की जाती है।

नोट: यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। किसी भी प्रकार के लॉटरी गेम में भाग लेने से पहले, कृपया इसकी कानूनी स्थिति और जोखिमों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। IBC24.in ऐसी किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं करता है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।