Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आया पॉजिटिव संकेत, निवेशकों के लिए शुभ हो सकती है सुबह

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आया पॉजिटिव संकेत, निवेशकों के लिए शुभ हो सकती है सुबह

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आया पॉजिटिव संकेत, निवेशकों के लिए शुभ हो सकती है सुबह

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: August 13, 2025 / 08:58 am IST
Published Date: August 13, 2025 8:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी में 126 अंकों की तेजी, बाजार में मजबूती के संकेत
  • भारत की रिटेल महंगाई घटकर 1.55%, 8 साल का सबसे निचला स्तर
  • अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी, डाओ 500 अंक चढ़ा

Stock Market Today: आज, बुधवार 13 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं। ग्लोबल संकेतों से माहौल पॉजिटिव है। गिफ्ट निफ्टी करीब 126 अंक की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है, जो बाजार में तेजी का संकेत देता है। एशियाई बाजारों में भी आज खरीदारी का रुख नजर आ रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.33% की उछाल के साथ 43,296 के स्तर पर है, जबकि ताइवान, हैंगसेंग, स्ट्रेट टाइम्स और शंघाई कंपोजिट सभी हरे निशान पर है।

अमेरिकी बाजारों में तेजी

अमेरिका में रिटेल महंगाई में नरमी से निवेशकों में उत्साह देखने को मिला। इससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगाई जा रही है। S&P 500 और नैस्डैक ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, वहीं डाओ जोंस 500 अंक उछल गया। यह ग्लोबल सेंटीमेंट के लिए एक अहम सपोर्ट है।

भारत में रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए राहत की खबर है। जुलाई महीने में रिटेल महंगाई दर फिसलकर 1.55% पर आ गई है, जो कि पिछले 8 सालों में सबसे निचला स्तर है। जून में यह आंकड़ा 2.10% था। रॉयटर्स के एक सर्वे के अनुसार, जुलाई की रिटेल महंगाई 1.76% के आस-पास रहने का अनुमान था, जो नीति निर्धारण के लिहाज से आरबीआई को नई दिशा दे सकती है।

 ⁠

बाजार की नजर वैश्विक घटनाक्रम पर

बोनांजा के रिसर्च एनालिस्ट का मानना है कि अब बाजार की नजर भारत और अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर टिकी हुई है। इसके साथ ही इस हफ्ते के आखिरी में संभावित अमेरिका-रूस राजनयिक बातचीत पर भी निवेशकों की नजर रहेगी, जो ग्लोबल बाजारों की दिशा तय कर सकती है।

तकनीकी एनालिस्ट की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट नागराज शेट्टी का मानना है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म अपट्रेंड अभी भी बरकरार है। हालांकि बाजार को 24,700 के स्तर को पार करने के लिए मजबूत मोमेंटम की जरूरत होगी। फिलहाल 24,300-24,400 का स्तर मजबूत सपोर्ट की भूमिका निभा सकता है।

निफ्टी बैंक में कमजोरी

SAMCO Securities के मुताबिक, निफ्टी बैंक कई प्रमुख मूविंग एवरेज के नीचे बना हुआ है, जो अल्पकालिक कमजोरी के संकेत देता है। 55,000 का स्तर 100-SMA के तौर पर काम करेगा। यदि यह लेवल गिरता है, तो 54,700 और 54,450 के लेवल पर अगला सपोर्ट हो सकता है। ऊपर की ओर 55,650 का लेवल पार करना जरूरी है, तभी मजबूत रैली की संभावना बनेगी।

आज इन कंपनियों के नतीजे आएंगे

आज वायदा सेगमेंट की 9 प्रमुख कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। इनमें BPCL, USL, ABFRL और जुबिलेंट फूड्स जैसे नाम शामिल हैं। उम्मीद है कि जुबिलेंट फूड्स का मुनाफा 25% तक बढ़ सकता है, हालांकि मार्जिन पर दबाव देखने को भी मिल सकता है।

पिछले सत्र में कमजोरी के साथ बंद हुए बाजार

मंगलवार, 12 अगस्त को भारतीय बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 368 अंक फिसलकर 80,235.59 पर और निफ्टी 97 अंक लुढ़ककर 24,487.40 पर बंद हुआ था।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।