Morena Crime News : माँ बेटी को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े 7 आरोपी
Morena Crime News: मां-बेटी को बंधक बनाकर 15 लाख से ज्यादा कैश और सोने चांदी के आभूषण लूटने वाली गैंग के सात बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
Morena Crime News
- माँ बेटी को बंधक बनाकर 15 लाख की चोरी का बड़ा खुलासा
- अजय सविता ने लिखी थी पूरी स्क्रिप्ट
- पुलिस की गिरफ्त में 7 आरोपी ,तीन आरोपी अभी भी फरार
मुरैना : Morena Crime News, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। मां-बेटी को बंधक बनाकर 15 लाख से ज्यादा कैश और सोने चांदी के आभूषण लूटने वाली गैंग के सात बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। तीन आरोपी अभी भी फरार है।
आखिर क्या था पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा गांव में 15 अक्टूबर की दोपहर मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता के घर एक हुंडई कार आकर रुकती है। कार से पांच हथियारबंद बदमाश उतरते हैं और दो लोग अंदर ही बैठे रहते हैं। बदमाश सीधे घर में घुसकर मां और बेटी को बंदूक की नोक पर बंधक बनाते हैं। घंटों तक उत्पात मचाते हैं। फिर व्यापारी के घर को खंगालकर 10 लाख से अधिक नगदी और 5 लाख से ज्यादा के जेवर समेटकर फरार हो जाते हैं।
अजय सविता ने लिखी थी पूरी स्क्रिप्ट
इस पूरी वारदात की स्क्रिप्ट आगरा के रहने वाले मास्टर माइंड अजय सविता ने लिखी थी। राजाखेड़ा (राजस्थान) से पांच और आगरा से चार बदमाशों को साथ लेकर गैंग ने योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। तीन आरोपी बाहर रेकी करते रहे और सात आरोपी कार में सवार होकर सीधे व्यापारी के घर पहुंचे।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने 200 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगालते हुए राजस्थान के धौलपुर जिले में दबिश दी और पांच बदमाशों को राउंडअप किया। पूछताछ में अजय सविता का नाम सामने आया जिसने व्यापारी के घर में छिपे कैश और आभूषण की जानकारी दी थी। पुलिस ने दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अभी फरार हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की तलाश में टीम लगी हुई है जल्द तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा
घटना ने उठाए प्रशासन पर सवाल
Morena Crime News, इस घटना ने जिले की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है । लेकिन खुलासे के बीच बड़ा सवाल ये है कि क्या पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है या सच को छुपा रही है? मुरैना पुलिस पर उसी समय व्यापारियों के साथ-साथ राजनेताओं ने भी सवाल खड़े किए थे। पुलिस पर कांग्रेस -बीजेपी के नेताओं ने लगातार दबाव बनाना शुरू कर दिया तब जाकर पुलिस हरकत में आई थी।
इन्हें भी पढ़ें :
युवक ने दोस्त की छह साल की बेटी से किया दुष्कर्म, लड़की के पिता ने काटा आरोपी का गुप्तांग

Facebook



