MP IPS Transfer News: 10 IPS अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
MP IPS Transfer News: 10 IPS अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी किया आदेश!
16 IPS Officers Transferred
भोपाल: MP IPS Transfer News मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 10 IPS अधिकारियों कर तबादला हुआ है। इस बाबत में मध्यप्रदेश पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया है।
MP IPS Transfer News जारी आदेश के अनुसार, झाबुआ SP अगम जैन को हटाया गया, वहीं निवाड़ी SP अंकित जायसवाल को नीमच के SP बनाया गया। निश्चल झरिया को के SP बैतूल बनाया गया। मनीष खत्री को छिंदवाड़ा के SP बनाया । इसके अलावा पदम विलोचन शुक्ला को झाबुआ के SP बनाया गया।
देखें आदेश

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



