Watch Live: नर्मदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 12 लोगों की मौत, मची चीख पुकार,
नर्मदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 12 लोगों की मौत, मची चीख पुकार! 12 died due to Passenger Bus Jumped in Narmada River
धार: Passenger Bus Jumped in Narmada River जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि इंदौर से महाराष्ट्र जा रही है एक बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा हैे कि इस दौरान बस में 50 ये अधिक यात्री सवार थे। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
Passenger Bus Jumped in Narmada River इस घटना को लेरक प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कह है कि घटना बहुत दुखद है बस महाराष्ट्र की थी। इंदौर से पुणे के लिए जा रही थी। अभी तक 12 लोगों को लेकर दुखद खबर है। 30 लोगों को निकाला जा चुका है। बस में करीब 50 से 55 यात्री सवार थे।
बता दें कि एक यात्री बस सोवमवार को इंदौर से महाराष्ट्र हुई थी, लेकिन खरगोन और धार ज़िले की सीमा के पास बस अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी में जा गिरी। फिलहाल 30 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है और अन्य लोगों को नदी से बाहर निकालने का काम लगातार जारी है।

Facebook



