13 साल के लड़के ने 15 साल की लड़की के साथ किया रेप, दिवाली पर हुआ ऐसा कांड तो खुला गहरा राज, पीड़िता ने प्री-मैच्योर बेबी को दिया जन्म
13-year-old boy raped 15-year-old girl, such a scandal happened on Diwali, the deep secret was revealed, the victim gave birth to a pre-mature baby
Dewas Dharmantaran News
13-year-old boy raped 15-year-old girl: इंदौर : मध्य प्रदेश में नाबालिकों के साथ रपे की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही थी। हाल ही में राजधानी भोपाल में नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की एक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म का मामला अभी शांत ही हुआ था कि अब एक और नाबालिक को 13 साल के लड़के ने अपनी हवस का शिकार बनाया। यह पूरा घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है जहां एक 13 साल के लड़के ने 15 साल की लड़की का रेप किया। इस बात का पता तब चला जब दीपावली पर पुताई करते समय लड़की बेहोश जो गई। जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने आनन फानन में भर्ती कराया । जिसके बाद उन्हें पता चला कि नाबालिक 7 माह की प्रेग्नेंट है।
यह भी पढ़े: कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिक इलेक्ट्रिक वाहन तैनात करेगी डायल
पीड़िता ने दीपावली की रात बेटी को जन्म दिया।
13-year-old boy raped 15-year-old girl; जिसके बाद जब नाबलिक से परिजनों और डॉक्टरों ने पूछा तो बच्ची ने सारी बात बताई कि कैसे नाबालिग से लड़के ने दोस्ती की और उसके बाद कैसे बार बार संबंध बनाए। जिसकी वजह से नाबालिक गर्भवती हो गई। पीड़िता 7 माह की प्रेग्नेंट थी जिसने दीपावली की रात को एक स्वास्थ्य बेटी को जन्म दिया। वही इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता अपनी मौसी के घर रह रही है। मौसी की कुछ समय पहले ही डिलीवरी हुई है, इसलिए वह बच्चे की देखभाल करने अपने घर खंडवा से इंदौर आई थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती नाबालिग लड़के से हुई थी। नाबालिग के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Facebook



