महिलाओं को हर महीने दिए जाएंगे 1500 रुपए, कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से किया वादा
महिलाओं को हर महीने दिए जाएंगे 1500 रुपए : 1500 rs will be given to women per month, Congress promises to people of state
Extended date of payment of property
भोपालः 1500 rs will be given to women per month मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। लिहाजा अब प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ने लगी है। राजनीतिक दल अब प्रदेश की मतदाताओं को रिझाने की जुगत में लग गई है। इसी बीच अब कांग्रेस ने एक बड़ा वादा किया है। कांग्रेस ने सरकार बनने पर प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए का देने का ऐलान किया है।
1500 rs will be given to women per month कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये मिलेंगे। कांग्रेस ने ये ऐलान शिवराज सरकार के लाड़ली लक्ष्मी योजना लागु करने के बाद किया है।
Read More : छात्राओं को स्कूल में दिखाते थे अश्लील वीडियो, तीन शिक्षक निलंबित, पहुंचे सलाखों के पीछे

Facebook



