यात्रियों से भरी बस पलटी, 19 यात्री गंभीर रूप से घायल, मची चीख पुकार
यात्रियों से भरी बस पलटी, 19 यात्री गंभीर रुप से घायल, मची चीख पुकार! 19 passengers injured when bus overturns
300 BJP office-bearers booked
मंदसौर। 19 passengers injured मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंदसौर की एक यात्री बस हिमाचल प्रदेश में पलट गई है। इस हादसे में करीब 19 यात्री घायल हो गए है। वहीं 4 यात्री की हालत गंभीर बताई जार रही है। बताया जा रहा है कि घटना अंबा तहसील के पास हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का है। 18 अगस्त को हरिद्वार दर्शन के लिए गए हुए थे। बस में करीब 40 लोग सवार थे।

Facebook


