Reported By: Amit Verma
,Dhar Road Accident News/ Image Credit: IBC24
धार: Dhar Road Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी में खलघाट मनावर बायपास रोड स्थित पर्ल होटल के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
Dhar Road Accident News: बताया जा रहा है कि गाय को बचाने के दौरान दोनों बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हुई थी। आपको बता दें कि, मृतक बलवंत पिता रमेश सोलंकी, निवासी एकलरा धरमपुरी और अश्विन पिता राममल, निवासी बरूफाटा बड़वानी जिले का बताया जा रहा है। घटना कल रात की बताई जा रही है वहीं धरमपुरी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।