20 cars were caught in the river, Patwari's dead body found, Tehsildar's

देखते ही देखते नदी में समा गई 20 कारें, पटवारी की मिली लाश, तहसीलदार का रेस्क्यू जारी

Car Submerged in River: देखते ही देखते नदी में समा गई 20 कारें, Patwari's dead body found, Tehsildar's rescue continues

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : August 17, 2022/10:47 am IST

सीहोर। Car Submerged in River: मध्यप्रदेश में 48 घंटे में ही 12 दिन की जरूरत का पानी बरसा है। लगातार हो रही इस बारिश से लोगों के जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। प्रदेश के सीहोर जिले में अवंतिका गांव के पास 20 कार नदी में डूबी मिली। बता दें कि कार काउ गहरे पानी में डूबी हुई थी। इस हादसे में पटवारी महेंद्र रजक और तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर शिकार हो गए।    >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

प्रदेश में भारी बारिश से उफान पर ये नदियां, खोले गए इन बांधों के गेट, यात्रा से करें परहेज

Car Submerged in River: दरअसल, मामला अवंतिका गांव के पास नदी का है जहां 20 कार डूब गयी। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर रहीं है। इस हादसे में पटवारी महेंद्र रजक की डेथ बॉडी का रेस्क्यू कर लिया गया है, वहीं तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है।

और भी है बड़ी खबरें…

https://www.youtube.com/watch?v=0rR8P8xKSNw

 
Flowers