27% आरक्षण का मामला, आज हाई कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
27% reservation case, hearing will be held in High Court : 27% आरक्षण का मामला, आज हाई कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
जबलपुर। 27% reservation case : मध्यप्रदेश में 27 फीसदी OBC आरक्षण के मामले में आज हाई कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। 27 % OBC आरक्षण के मामले में हाईकोर्ट में आज सभी याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इस दौरान राज्य सरकार जवाब पेश करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार आज हाई कोर्ट में सरकार SC में लंबित याचिकाओं की स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल प्रदेश में 27% OBC आरक्षण पर HC की अंतरिम रोक है। इस मामले में आज सुनवाई होने वाली है।

Facebook



