4 bike riders died In Road Accident In Rewa

Rewa Accident News: हाइवा की टक्कर से बाइक सवार 4 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम

Rewa Accident News: रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत बनकुइयां मरहा मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा ने मोटर साइकल सवार को टक्कर मार दी।

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 05:24 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 5:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज रफ्तार हाइवा ने मोटर साइकल सवारों को टक्कर मार दी।
  • इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया।
  • बताया जा रहा है कि, पांचो युवक एक ही बाइक पर सवार थे।

रीवा: Rewa Accident News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत बनकुइयां मरहा मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा ने मोटर साइकल सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मरने वाले चारों युवक ग्राम जेरूका के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, पांचो युवक एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद युवकों को टक्कर मारने वाले हाइवा वाहन को वहां मौजूद लोगों ने खड़ा करवा लिया। हादसे के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया जिससे आवागमन बंद हो गया।

यह भी पढ़ें: FIR against Hemant Katare: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ FIR, ब्राहम्ण समाज के सैकड़ों नेता कमिश्नरी पहुंचे 

एक ही बाइक पर सवार थे पांच युवक

Rewa Accident News: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से बात कर जाम को खोलवाने का प्रयास किया जिससे यातायात बाधित नहीं हो और शव को कब्जे में लिया जा सके और पीएम के लिए भेजा जा सके। यातायात नियमों के पालन न करने के कारण यह हादसा की वजह हो सकता है। क्योंकि कहा रहा है कि पांचों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। जिससे कही न कहीं यह युवकों की लापरवाही भी इस हादसे की वजह बन। एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक डंपर से 5 लोग एक या दो मोटर साइकल में जा रहे थे जिनको टक्कर लगी । जिसमें 4 की मौके पर मौत हो गई है। एक व्यक्ति को संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। परिजनों द्वारा रिपोर्ट कराया जाता है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।