4 youths died due to drowning in Narmada river

नर्मदा नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत, ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले गए सभी के शव

नर्मदा नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत, ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले गए सभी के शव : 4 youths died due to drowning in Narmada river

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : March 6, 2022/9:01 pm IST

नर्मदापुरम : 4 youths died मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में रविवार को नर्मदा नदी में नहाने के दौरान चार लड़कों की डूबने से मौत हो गयी। नर्मदापुरम को पहले होशंगाबाद के नाम से जाना जाता था।

Read  more :  नर्सिंग कॉलेज के अकाउंटेंट ने प्राचार्या को उतारा मौत के घाट, वित्तीय अनियमितताओं का पता चलने पर दिया वारदात को अंजाम 

4 youths died तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि घटना हर्बल पार्क घाट पर हुई। पास के बुधनी कस्बे से एक उद्योग परिसर के 18-19 वर्ष के छह लड़के दोपहर करीब दो बजे नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में चले गए।

Read  more :  एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने फिर हाई किया सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर, शेयर की बेहद ग्लैमरस फोटो, हॉटनेस देख फैंस हुए मदहोश 

उन्होंने कहा कि इनमें से दो लड़कों को बचा लिया गया, जबकि चार की डूबने से मौत हो गयी। मृतकों की पहचान प्रवीण राजपूत (19), पावी सिंह (18), विनय बैरागी (18) और आर्यन ठाकुर (18) के तौर पर की गयी है। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं।