नर्मदा नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत, ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले गए सभी के शव
नर्मदा नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत, ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले गए सभी के शव : 4 youths died due to drowning in Narmada river
नर्मदापुरम : 4 youths died मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में रविवार को नर्मदा नदी में नहाने के दौरान चार लड़कों की डूबने से मौत हो गयी। नर्मदापुरम को पहले होशंगाबाद के नाम से जाना जाता था।
4 youths died तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि घटना हर्बल पार्क घाट पर हुई। पास के बुधनी कस्बे से एक उद्योग परिसर के 18-19 वर्ष के छह लड़के दोपहर करीब दो बजे नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में चले गए।
उन्होंने कहा कि इनमें से दो लड़कों को बचा लिया गया, जबकि चार की डूबने से मौत हो गयी। मृतकों की पहचान प्रवीण राजपूत (19), पावी सिंह (18), विनय बैरागी (18) और आर्यन ठाकुर (18) के तौर पर की गयी है। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

Facebook



