Umaria News: रेलवे स्टेशन में इस हाल में मिली गर्ल्स हॉस्टल से लापता 5 छात्राएं, देर रात हो गई थी गायब, नोटबुक पर लिखी थी ये बात
रेलवे स्टेशन में इस हाल में मिली गर्ल्स हॉस्टल से लापता 5 छात्राएं, 5 missing students from Umaria Girls Hostel found at Maihar Railway Station
उमरियाः मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को यहां के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र के गिंजरी बालिका छात्रावास से 5 छात्राएं लापता हो गई। ये सभी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। पांच छात्राओं के एक साथ गायब होने की घटना से जिले में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी लगने के बाद खोजबीन शुरू की गई। मैहर से सभी पांचों छात्राओं को दस्तयाब किया गया। वहीं लापरवाही बरतने पर वार्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी छात्राएं शनिवार रात जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने के बाद रात करीब 11 बजे खाना खाकर अपने कमरों में सोने चली गईं। रविवार सुबह नाश्ते की घंटी बजने पर 5 छात्राएं नहीं मिलीं। छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई। छात्रावास अधीक्षक और स्टाफ ने तलाश की। छात्राओं का पता नहीं चलने पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी निवेदिता नायडू, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। हॉस्टल में जांच के दौरान एक छात्रा की कॉपी में एक नोट मिला। इसमें लिखा था – “मैं कुछ बनना चाहती हूं, कमाना-खाना चाहती हूं, इसलिए जा रही हूं।” छात्रावास स्टाफ से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। समीपस्थ जिलों के पुलिस एवं रेलवे पुलिस को भी सूचित किया गया। कुछ घंटों में ही सभी छात्राओं के मैहर में होने की जानकारी मिली, जिन्हें लेने के लिए पुलिस की एक टीम रवाना हो गई है।

Facebook



