CG Additional Pension: छत्तीसगढ़ के इन पेंशनरों को मिलेगी अतिरिक्त पेंशन, जितनी ज्यादा उम्र उतनी ही ज्यादा पेंशन राशि..देखें

Additional Pension for Chhattisgarh Pensioners : वित्त विभाग ने सभी पेंशन संवितरण अधिकारियों और बैंकों को निर्देशित किया है कि इस योजना का पालन सुनिश्चित करें और संबंधित पेंशनभोगियों को इसका लाभ पहुंचाएं।

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 07:26 PM IST

Vridha Pension Yojana Latest Update | Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश 
  • कैलेंडर माह के पहले दिन से देय होगी अतिरिक्त पेंशन
  • पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन देने का फैसला

रायपुर: Additional Pension for Chhattisgarh Pensioners, छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए बड़ी ही खुशी की खबर सामने आयी है। छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन देने का फैसला किया है। इसके तहत पेंशनर की उम्र के अनुसार मूल पेंशन पर अतिरिक्त राशि तय की गई है। यानि जिसकी जितनी ज्यादा उम्र होगी उसे पेंशनर को उतनी ही ज्यादा पेंशन राशि मिलेगी। (Additional Pension for Chhattisgarh Pensioners) वित्त विभाग द्वारा यह आदेश 14 अगस्त को जारी किया गया है।

वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश

80 से 85 वर्ष तक की आयु वालों को मूल पेंशन का 20 प्रतिशत
85 से 90 वर्ष तक की आयु वालों को मूल पेंशन का 30 प्रतिशत
90 से 95 वर्ष तक की आयु वालों को मूल पेंशन का 40 प्रतिशत
95 से 100 वर्ष तक की आयु वालों को मूल पेंशन का 50 प्रतिशत
100 वर्ष या उससे अधिक आयु पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन

कैलेंडर माह के पहले दिन से देय होगी अतिरिक्त पेंशन

Additional Pension for Chhattisgarh Pensioners, यह अतिरिक्त पेंशन उस कैलेंडर माह के पहले दिन से देय होगी, जिसमें पात्रता पूरी होती है। उदाहरण के लिए यदि किसी पेंशनर का, 15 जनवरी 1943 को जन्म हुआ है तो व्यक्ति को एक जनवरी 2023 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। वित्त विभाग ने सभी पेंशन संवितरण अधिकारियों और बैंकों को निर्देशित किया है कि इस योजना का पालन सुनिश्चित करें और संबंधित पेंशनभोगियों को इसका लाभ पहुंचाएं। यह निर्णय बुजुर्ग पेंशनरों के लिए राज्य सरकार की संवेदनशील पहल मानी जा रही है।

read more; कौशांबी में हथियारों से लैस बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर गहनों से भरा बैग लूटा

read more:  NTPC Share Price: एक्सपर्ट की नजर में चमका ये सरकारी स्टॉक! रेटिंग में बदलाव, टारगेट प्राइस में तेजी

अतिरिक्त पेंशन किसे मिलेगी?

यह सुविधा 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को दी जाएगी।

अतिरिक्त पेंशन कितनी मिलेगी?

पेंशनर की उम्र के अनुसार मूल पेंशन पर प्रतिशत के हिसाब से राशि मिलेगी: 80–85 वर्ष : 20% अतिरिक्त 85–90 वर्ष : 30% अतिरिक्त 90–95 वर्ष : 40% अतिरिक्त 95–100 वर्ष : 50% अतिरिक्त 100 वर्ष या उससे अधिक : 100% अतिरिक्त

अतिरिक्त पेंशन कब से देय होगी?

यह अतिरिक्त पेंशन उस कैलेंडर माह के पहले दिन से देय होगी, जिसमें पेंशनर पात्रता पूरी करता है। जैसे – अगर जन्मतिथि 15 जनवरी 1943 है तो 1 जनवरी 2023 से 20% अतिरिक्त पेंशन मिलेगी।

पेंशनरों को इस योजना का लाभ पाने के लिए क्या करना होगा?

वित्त विभाग ने सभी पेंशन संवितरण अधिकारियों और बैंकों को निर्देश दिया है कि पात्र पेंशनरों को स्वतः यह लाभ दिया जाए।

यह आदेश कब जारी किया गया और लागू किसके द्वारा किया जाएगा?

यह आदेश 14 अगस्त 2023 को छत्तीसगढ़ वित्त विभाग द्वारा जारी किया गया है। पेंशन वितरण अधिकारी और बैंक इस योजना का पालन सुनिश्चित करेंगे।

ताजा खबर