Guna News: कुएं में जहरीली गैस से 5 लोगों की मौत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख, दिए जांच के निर्देश

Guna News: कुएं में जहरीली गैस से 5 लोगों की मौत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख, दिए जांच के निर्देश

Guna News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 24, 2025 / 11:39 PM IST
Published Date: June 24, 2025 11:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गाय को बचाने गए 5 लोग कुएं में उतरे
  • दम घुटने से सभी की मौत
  • केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जताया शोक

गुना: Guna News मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कुएं में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है और तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और प्रभारी मंत्री को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं।

Read More: CG Hindi News: सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

Guna News मिली जानकारी के अनुसार, मामला धरनावदा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक कुएं में गाय गिर गई थी। जिसको बचाने के लिए पहले दो लोग कुएं में उतरे थे। जिसके बाद इन दो लोगों को बचाने के लिए तीन लोग कुएं में उतरे थे। लेकिन एक के बाद एक सभी लोग बेहोश होते गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और ​रेस्क्यू की टीम पहुंची और सभी को बाहर निकला। जिसमें पांचों की मौत हो गई।

Read More: Women Raped: ‘अपनी पत्नी के सामने मेरा रेप किया’, 25 तोला सोना 24 लाख रुपये भी ऐंठे, तलाकशुदा महिला के साथ बड़ा कांड

घटना को लेकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सभी की मौत जहरीली गैस की वजह से हुई है। फिलहाल प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच रही है और मामले की जांच की जाएगी।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में