कॉलेज के 6 टीचर्स पर बड़ी कार्रवाई, इस वजह से हुए सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
कॉलेज के 6 टीचर्स पर बड़ी कार्रवाई, इस वजह से हुए सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला! 6 teachers suspended of Indore's Love College
इंदौर। 6 teachers suspended मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में लव जिहाद के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में एक साथ 6 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मामला इंदौर के लव कॉलेज का मामला है।
6 teachers suspended यहां 6 टीचर्स पर अर्मादित आचरण और कॉलेज पर धार्मिक कट्टरता फैलाने का आरोप है। मामले को लेकर एबीवीपी ने शिकायत की थी। जिसके स्वतंत्र समिति ने मामले की जांच की। जांच सही पाने पर 6 टीचर्स को सस्पेंड कर दिया गया है।

Facebook



