Vidhansabha Chunav 2023: CEC की बैठक में 60 सीटों पर हुई चर्चा, इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची
Vidhansabha Chunav 2023: CEC की बैठक में 60 सीटों पर हुई चर्चा, इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची!
Vidhansabha Chunav 2023
भोपाल। Vidhansabha Chunav 2023 मध्यप्रदेश समेत देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों पूरी ताकत झोक दी है। वहीं लगातार पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। हाल ही में बीजेपी ने अपने उम्मदवारों चौथे लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है।
Vidhansabha Chunav 2023 इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि फिलहाल अभी बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक में लगभग 60 सीटों पर चर्चा हुई है। श्राद्ध पक्ष के बाद पहली सूची जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 60 उम्मीदवार है जो घोषित हो सकते हैं। 15 अक्टूबर को सूची घोषित करने का लक्ष्य है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। पहला 7 नवंबर को 20 सीटों पर तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को 60 सीटों पर वोटिंग हेागा। मिजोरम में एक चरण में में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

Facebook



