बारिश के बीच वोटर्स ने दिखाया उत्साह, दूसरे चरण में 72 प्रतिशत मतदान, अब प्रत्याशियों को रिजल्ट का इंतजार

बारिश के बीच वोटर्स ने दिखाया उत्साह, दूसरे चरण में 72 प्रतिशत मतदानः 72 percent voting in the second phase of urban body

बारिश के बीच वोटर्स ने दिखाया उत्साह, दूसरे चरण में 72 प्रतिशत मतदान, अब प्रत्याशियों को रिजल्ट का इंतजार

Karnataka elections Update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: July 13, 2022 9:31 pm IST

भोपालः मध्य प्रदेश में बुधवार को हुए नगरीय निकाय के दूसरे एवं अंतिम चरण में 72 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दूसरे चरण में सभी 214 नगरीय निकायों में मतदान शांति पूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘‘कुल 72 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ। इनमें 70.1 प्रतिशत महिलाओं और 73.9 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने महापौरों और पार्षदों को चुनने के लिए मतदान किया।’’

Read more : Bigg Boss16: सलमान खान ने 3 गुना बढ़ाई फीस? अब इतने करोड़ की डिमांड की! 

अधिकारी ने बताया कि दूसरे और अंतिम चरण में 43 जिलों में पांच नगर निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान हुआ। यह मतदान मुरैना, रीवा, कटनी, देवास एवं रतलाम जिलों में हुआ। उन्होंने कहा कि भोपाल एवं इंदौर सहित अन्य जिलों में छह जुलाई को नगरीय निकाय के प्रथम चरण में 133 नगरीय निकायों में कुल 61 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 ⁠

Read more : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल 

अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में हुए मतदान की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना 20 जुलाई को होगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।