7th Pay Commission DA Hike News: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, बजट में हो सकता है ऐलान

7th Pay Commission DA Hike News: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, बजट में हो सकता है ऐलान |

7th Pay Commission DA Hike News: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, बजट में हो सकता है ऐलान

7th Pay Commission DA Hike News | Source : IBC24

Modified Date: March 12, 2025 / 09:27 am IST
Published Date: March 12, 2025 6:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा तीन ​है।
  • वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश करने जा रहे हैं।
  • सरकारी कर्मचारी भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आस लगाए बैठे हैं।

भोपाल। 7th Pay Commission DA Hike News: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा तीन ​है। आज डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश करने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल मोहन सरकार 4 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश कर सकते हैं। तो वहीं सदन में आज भी हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं। विपक्ष लगातार अलग अलग मुद्दों पर सरकार का घेराव कर रहा है।

 

7th Pay Commission DA Hike News : बता दें कि इस बजट में सभी वर्गों के साधने का प्रयास रहेगा। गरीब, युवा, महिला और किसानों पर फोकस रहेगा तो 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए अतिरिक्त प्रविधान किए जाएंगे। तो वहीं सरकारी कर्मचारी भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आस लगाए बैठे हैं। हालांकि मोहन सरकार बजट के जरिए कर्मचारियों को होली के पहले खुशखबरी दे सकती है।

 ⁠

read more: Rashifal Wednesday 12 March 2025: आय के स्रोतों में वृद्धि.. निवेश करने से होगा लाभ, इन राशियों के लिए 12 मार्च का दिन रहेगा शुभ 

महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी

मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पेश होने वाले बजट से सरकारी कर्मचारी भी बड़ी आशा लगाए बैठे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बजट में कर्मचारियों के लिए 14 फीसदी महंगाई भत्ते का प्रावधान किया जा सकता है। वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जबकि केंद्र सरकार 53% दे रही है। यह प्रावधान अगले वित्तीय वर्ष के लिए होगा और भविष्य में होने वाली बढ़ोतरी को पूरा करेगा। वहीं प्रदेश में गरीबों के लिए 6.30 लाख आवास बनाए जाएंगे। इसमें शहरों में 1.50 लाख, गांवों में 4 लाख और जनमन योजना के तहत 80 हजार आवास शामिल हैं। इसकी घोषणा बजट में की जा सकती है।

मध्यप्रदेश की जीडीपी (GDP) में वृद्धि

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले साल 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण (इकोनॉमिक सर्वे) जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 1.39 लाख से बढ़कर 1.52 लाख हो गई है यानी राज्य के जीडीपी (GDP) में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जानकार बताते हैं राज्य की जीडीपी बढ़ने से सरकार अब उधार ले सकेगी। यहां बता दें, सरकार पर अभी 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। कुछ दिन पहले ही मोहन सरकार ने फिर से कर्ज लिया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years