child fell in borewell: खेत में खेलते समय अचानक बोरवेल में जा गिरा 5 साल का बच्चा

खेलते समय बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, बचाव कार्य जारी, सीएम ने ली रेस्कयू की जानकारी

child fell in borewell: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 5 साल का एक बच्चा खुले बोरवेल (Borewell) में गिरा, बचाव कार्य जारी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : June 29, 2022/4:52 pm IST

child fell in borewell: छतरपुर।  छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर सामने आई है। छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर गांव के पास दोपहर करीब ढाई बजे खेत में खेलते समय 5 साल का बच्चा खुले बोरवेल में जा गिरा। दीपेंद्र नाम का बच्चा खेत में खेल रहा था जहां वह अचानक बोरवेल में जा गिरा। मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची । जिसके बाद बच्चे को निकालने का प्रयास जारी है। तो वहीं बारिश की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों ने बोरवेल के ऊपर एक छतरी बना दी है। बच्चे की मां का रो-रोककर बुरा हाल है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़े- उदयपुर हत्याकांड मामले में देशभर में लगी आग, एमपी में सीएम गहलोत का पुतला दहन

40 फीट नीचे गिरा दीपेंद्र

child fell in borewell: जानकारी के अनुसार छतरपुर के नारायणपुरा निवासी अखिलेश यादव का 5 साल का दीपेंद्र यादव बोरवेल में गिर गया है। वह परिवार के साथ खेत पर गया था, जहां खेलते-खेलते वह बोरवेल में गिर गया। ये घटना दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मासूम दीपेन्द्र यादव 40 फीट की गहराई पर फंसा है। इधर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस की टीम भी यहां पहुंची है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन बारिश आने से इसमें परेशानी आ रही है।

ये भी पढ़े- आधे घंटे की बारिश में हो गया खेला, इतने करोड़ की लागत में बना था नाला…

सीएम शिवराज ने ली रेस्क्यू की जानकारी

child fell in borewell: बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर पर सीएम शिवराज सिंह ने अफसरों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। सीएम शिवराज ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और कलेक्टर छतरपुर से फोन पर चर्चा कर निर्देश दिए हैं कि बच्चे को जल्द निकालने की समुचित व्यवस्था की जाए। सीएम ने एसडीआरएफ की टीम को भी निर्देश दिया है कि वह घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को निकालने का काम शुरू करें।

 
Flowers