राजधानी के न्यू मार्केट के सब-वे की दुकानों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
fire broke in Bhopal New Market shops : गनीमत रही कि घटना के समय सब-वे पूरी तरह से बंद नहीं हो पाया था
भोपाल। राजधानी भोपाल के सबसे वीआईपी और व्यस्ततम कहे जाने न्यू मार्केट के सब-वे में आग लग गई। सब-वे मार्केट में आग रविवार रात साढ़े दस बजे लगी। आग लगते ही मार्केट में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि घटना के समय सब-वे पूरी तरह से बंद नहीं हो पाया था।
यह भी पढ़ें: रास नहीं आई दलित की शादी की डीजे की गूंज, परिवार वालों से की मारपीट, फेंक दिया रसोई का सामान
जिसके चलते आग की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को समय रहते लग गई। और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अच्छी बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल कल बुंदेलखंड के कई विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार, आज झांसी में करेंगे विश्राम

Facebook



