Indore Road Accident | Photo Credit:ANI
इंदौर: Indore Road Accident मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 10 से 15 लोगों को कुचल दिया। साथ ही ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद अफरातफर का माहौल हो गया।
Indore Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर का है। यहां अंकित होटल से गीतांजलि अस्पताल एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उत्पात मचाया। तेज रफ्तार ट्रक ने 10 से 15 लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आंशका है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला। लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। जिससे माहौल और तनावपूर्व हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और स्थिति पर नियंत्रण बनाने की कोशिश कर रही है
वहीं इस घटना को लेकर केबिनैट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम के कार्यक्रम की तैयारी के लिए धार में बैठक ले रहा था, तभी मुझे जानकारी लगी, मैं बैठक से सीधा इंदौर आया हूं। फिलहाल यहां पर दो पेशेंट से मुलाकात हुई है, यह जानकारी मिली है कि दो लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। अभी सबसे मुलाकात करूंगा। उनके सभी के व्यवस्थित इलाज की जिम्मेदारी शासन कर रहा है। ये सही है कि नो एंट्री में ट्रक नही आना चाहिए, इस घटना को जिम्मेदारी सुनिश्चित करेंगे। नो एंट्री में ट्रक कैसे पहुंचा। इसकी जांच के लिए पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: इंदौर के कलानी नगर रोड पर एक ट्रक चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, 9 लोग घायल हुए हैं। pic.twitter.com/TLhpIGw6lV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2025