Fire in Indore Chemical Factory: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आने से दो महिला की मौत, मची अफरातफरी

Fire in Indore Chemical Factory: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आने से दो महिला की मौत, मची अफरातफरी

Fire in Indore Chemical Factory: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आने से दो महिला की मौत, मची अफरातफरी

Fire in Indore Chemical Factory | Photo Credit: IBC24

Modified Date: November 1, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: November 1, 2025 9:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंदौर के कैट रोड स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग
  • हादसे में दो महिला की मौत
  • फायर ब्रिगेड की 5 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर, पुलिस जांच जारी

इंदौर: Fire in Indore Chemical Factory मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दूर दूर तक इसके गुब्बार दिखाई दिए। इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।

Fire in Indore Chemical Factory मिली जानकारी के अनुसार, राउ थाना क्षेत्र के घटना कैट रोड की है। जहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की की पांच से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई।

फिलहाल आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मृतकों की पहचान ज्योति और रामकली बाई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है ​कि आग लगने के समय दोनों महिला फैक्ट्री में ही थी, लेकिन वो भाग नहीं सकी, जिसकी वजह से दोनों की चपेट में आने से मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों महिला के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।