Fire in Indore Chemical Factory: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आने से दो महिला की मौत, मची अफरातफरी
Fire in Indore Chemical Factory: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आने से दो महिला की मौत, मची अफरातफरी
Fire in Indore Chemical Factory | Photo Credit: IBC24
- इंदौर के कैट रोड स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग
- हादसे में दो महिला की मौत
- फायर ब्रिगेड की 5 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर, पुलिस जांच जारी
इंदौर: Fire in Indore Chemical Factory मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दूर दूर तक इसके गुब्बार दिखाई दिए। इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
Fire in Indore Chemical Factory मिली जानकारी के अनुसार, राउ थाना क्षेत्र के घटना कैट रोड की है। जहां स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की की पांच से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई।
फिलहाल आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मृतकों की पहचान ज्योति और रामकली बाई के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने के समय दोनों महिला फैक्ट्री में ही थी, लेकिन वो भाग नहीं सकी, जिसकी वजह से दोनों की चपेट में आने से मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों महिला के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



