Seoni Road Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई 1 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
Seoni Road Accident News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सिवनी-मंडला मार्ग पर स्थित राइस मिल के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
Chhatarpur Accident Latest News | Image Credit: IBC24 File Photo
- सिवनी जिले में सिवनी-मंडला मार्ग पर स्थित राइस मिल के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
- हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई
- हादसे में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिवनी: Seoni Road Accident News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सिवनी-मंडला मार्ग पर स्थित राइस मिल के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक शख्स घायल है। दरअसल, राइस मिल में काम करने वाले दो कर्मचारी बाइक से कान्हीवाड़ा की तरफ जा रहे थे। मिल की तरफ मुड़ते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार साहिल खान की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
Seoni Road Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और कान्हीवाड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के मुताबिक ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना की जांच जारी है।

Facebook



