Jabalpur News: उफनती नदी में बह गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, ड्राइवर और कंडक्टर ने तैरकर बचाई जान, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
Jabalpur News: उफनती नदी में बह गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, ड्राइवर और कंडक्टर ने तैरकर बचाई जान, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
Jabalpur News | Photo Credit: IBC24
- जबलपुर की परियट नदी में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बहा
- ट्रक से लदे सैकड़ों गैस सिलेंडर नदी में बह गए
- एक युवक बहा, ड्राइवर-कंडक्टर ने तैरकर बचाई जान
जबलपुर: Jabalpur News मध्यप्रदेश के इस समय मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। इसी बीच एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारिश से उफनाती परियट नदी में एक गैस सिलेंडर्स से भरा ट्रक गिर गया। इसके साथ ही एक युवक भी बह गया।
Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला जबलपुर के परियट नदी का है। दरअसल, यहां एक सिलेंडर से भरा ट्रक पानी से भरे पुल को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रि होकर नदी में गिर गया। जिससे ट्र्रक में भरे सैकड़ों गैस सिलेंडर भी बह गया। साथ ही एक युवक भी बहता नजर आया।
बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर किसी तरह नदी से तैरकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई है। अब प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुके हैं।
बारिश बनी आफत: उफनती नदी में बह गया गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक, ड्राइवर और कंडक्टर ने तैरकर बचाई जान… #JabalPur | #MPNews | #MadhyaPradesh | #HeavyRain | #WeatherUpdate pic.twitter.com/9FfnI046gV
— IBC24 News (@IBC24News) July 4, 2025

Facebook



