Mahilao Ke Undergarments Chori Ka Video : राजधानी में चोरी का अनोखा मामला आया सामने.. चोर चुरा रहा महिलाओं के अंडरगारमेंट, कॉलोनी में दहशत का माहौल
Mahilao Ke Undergarments Chori Ka Video : राजधानी में चोरी का अनोखा मामला आया सामने.. चोर चुरा रहा महिलाओं के अंडरगारमेंट |
Mahilao Ke Undergarments Chori Ka Video | Source : IBC24
भोपाल। Mahilao Ke Undergarments Chori Ka Video : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। राजधानी में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। भोपाल में चोरी का ताजा मामला सामने आया है। जहां ये चोर पैसा, सोना चांदी नहीं बल्कि अंडरगारमेंट्स चुराते हैं। घर के आंगन और छत पर सूखने वाले कपड़े चुराकर ले जाते हैं। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। कॉलोनी में दहशत का माहौल बना हुआ है। ये पूरा मामला राजधानी के शहपुरा इलाके का है।
वीडियो में देख सकते है की एक चोर गेट खोलकर अंदर आता है और सुखाने रखे गए कपड़ो में से महिलाओं के अंडरगारमेंट चुरा लेता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में भी रोष फ़ैल गया है और लोगों ने इस चोर पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि इससे पहले भी भोपाल, विजयनगर जैसे शहरों से इस तरह से महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने के सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे। इस दौरान कुछ मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

Facebook



