Gwalior News: ट्रेन में दर्द से तड़प रही थी महिला, फिर थोड़ी देर बाद हुआ ऐसा चमत्कार, देखकर यात्रियों ने भी बजाया ताली

Gwalior News: ट्रेन में दर्द से तड़प रही थी महिला, फिर थोड़ी देर बाद हुआ ऐसा चमत्कार, देखकर यात्रियों ने भी बजाया ताली

Gwalior News: ट्रेन में दर्द से तड़प रही थी महिला, फिर थोड़ी देर बाद हुआ ऐसा चमत्कार, देखकर यात्रियों ने भी बजाया ताली

Gwalior News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 23, 2025 / 03:48 pm IST
Published Date: July 23, 2025 3:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जनरल डिब्बे में महिला ने बच्चे को जन्म दिया
  • डिलीवरी आगरा और ग्वालियर के बीच हुई
  • RPF और यात्रियों ने निभाई अहम भूमिका

ग्वालियर: Gwalior News सफर जिंदगी का हो या ट्रेन का, कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक महिला ने चलती ट्रेन में नवजात को जन्म दिया है।

Read More: Police Viral Video: ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिला आरक्षक, श्रद्धालुओं से की बदसलूकी, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने तत्काल किया सस्पेंड

Gwalior News मिली जानकारी के अनुसार, गोंडवाना एक्सप्रेस आगरा से ग्वालियर की ओर जा रही थी। इसी ट्रेन में महिला निजामुद्दीन से दमोह यात्रा कर रही थी। ट्रेन जैसे ही आगरा से ग्वालियर के बीच पहुंची, महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पहले तो या​त्रियों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब स्थिति गंभीर होने लगी, तो सब एकजुट हो गए।

 ⁠

Read More: Fake embassy busted in Ghaziabad: लग्जरी कार और आलिशान जिंदगी.. पुलिस ने किया फर्जी दूतावास का भंडाफोड़, किराये के मकान में हो रहा था संचालित

जिसके बाद इसकी सूचना अमला अधिकारियों को दी गई। RPF का अमला तुरंत हरकत में आया और ट्रेन में पहुंच कर महिला की मदद की और मौके पर ही एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही महिला ने जरनल डिब्बे में ही नवजात को जन्म ​दिया। RPF की मदद से सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई। अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।