Vidisha News : मातम में बदली खुशियां..! शादी समारोह में बारात के दौरान हुई घटना, मौके पर शख्स ने तोड़ा दम
A young man died in a knife attack during a marriage procession मातम में बदली खुशियां..! शादी समारोह में बारात दौरान हुई घटना
बदमाशों ने दूल्हे पर चलाई गोली/ Firing on Groom in Baraat
विदिशा। जिसे के गंजबासौदा के एक शादी समारोह में बारात लगने के दौरान दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया, जिसमें 4 लोगों द्वारा प्रशांत यादव और धर्मेंद्र लोधी पर सिर पर पैर में और पेट में चाकू से वार किया गया। जिसमें प्रशांत यादव की मौत हो गई, तो वही उसका मित्र धर्मेंद्र लोधी गंभीर हालत में विदिशा जिला अस्पताल में एडमिट है पुलिस अधीक्षक ने घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों पर दो ₹2000 का इनाम रखा है। फिलहाल चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
विवाद के चलते मारा चाकू
गंजबासौदा शहर में नया बस स्टैंड के पास संस्कार गार्डन में जिस समय बारात लग रही थी। बीती रात्रि लगभग 12:00 बजे के आसपास यह चाकूबाजी की घटना हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी फरार हैं। शादी समारोह में हुई चाकूबाजी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां से गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र लोधी को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
read more: Khargone news : दर्दनाक हादसा : पलक झपकते ही बुझा घर का इकलौता चिराग, घर में छाया मातम
आरोपियों पर इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के मुताबिक, बारात लगने के समय यह विवाद हुआ है और इस विवाद में आरोपियों ने प्रशांत यादव और धर्मेंद्र लोधी पर चाकू से वार किए थे। जिसमें प्रशांत यादव की मौत हो गई, वहीं धर्मेंद्र लोधी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज विदिशा अस्पताल में चल रहा है। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी संजय रघुवंशी अंशु प्रियंक और राशिद है। इन सभी पर दो ₹2000 का इनाम घोषित किया है।

Facebook



