मप्र के सीहोर में मोटरसाइकिल में विस्फोट से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

मप्र के सीहोर में मोटरसाइकिल में विस्फोट से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 04:41 PM IST

सीहोर (मध्यप्रदेश), 28 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक युवक जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम पर जा रहा था, उसी में कथित तौर पर विस्फोट हो जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृत युवक कुएं और अन्य स्थानों पर ‘ब्लास्टिंग’ (विस्फोट) का काम करता था और कथित तौर पर वह अपने साथ बड़ी मात्रा में डेटोनेटर लेकर जा रहा था।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन जैन ने बताया कि थाना इछावर क्षेत्र के जामली गांव के सुखराम बारेला (20) नाम का एक व्यक्ति सुबह अपनी मोटरसाइकिल से रामनगर की तरफ जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा कि जैसे ही वह 10.30 से 11 बजे के बीच रामनगर में गिट्टी मशीन के पास पहुंचा कि अचानक उसकी मोटरसाइकिल में विस्फोट हो गया।

उन्होंने कहा कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई और मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जैन ने बताया कि पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं ब्रजेन्द्र रंजन नरेश

नरेश