Ujjain News | Photo Credit: IBC24
उज्जैन: Ujjain News मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महाकाल लोक में एक युवक अर्धनग्न होकर बॉडी दिखाते हुए रील बनाई। बताया जा रहा है कि युवक ने फिल्मी गानों पर अपनी बॉडी दिखाते हुए रील बनाई है। अब युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक केसरिया रंग का धोती पहना हुआ है।
Ujjain News अब इस वीडियो के आधार पर मंदिर प्रशासन ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी है। आपको बता दें कि युवक का इंस्टाग्राम पर गोलू बंजारा नाम का अकाउंट है। जिसमें उन्होंने अपने बॉडी दिखाते हुए कई वीडियो पोस्ट किया है।
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को युवक ने एक सप्ताह पहले पोस्ट किया था। वीडियो में युवक ने सिर्फ केसरिया धोती पहन रखी है। ऊपर कुछ नहीं पहना है। वह महाकाल लोक में खड़े होकर अलग-अलग पोज दे रहा है। फिलहाल मंदिर प्रशासन की शिकायत के बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।