Reported By: Dharam Goutam
, Modified Date: September 11, 2024 / 12:28 PM IST, Published Date : September 11, 2024/12:22 pm ISTजबलपुर। Black marketing of urea fertilizer : जबलपुर के कृषि विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देश पर खाद यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सहकारी साख समिति के प्रबंधक एवं दो उर्वरक प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। तीनों ही लोगों पर खाद यूरिया की कालाबाजारी करने के आरोप में चरगवां थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। खाद यूरिया की कालाबाजारी पर पूरे जिले में यह एक बड़ी कार्रवाई कही जा सकती है।
दरअसल कलेक्टर कार्यालय में किसानों ने शिकायत दी थी कि बरखेड़ा और नयानगर सूखा भरतपुर के सहकारी साख समिति के प्रबंधक द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर खाद यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है और किसानों को कम मात्रा में खाद यूरिया देकर उनके नाम पर ज्यादा मात्रा में खाद यूरिया परमिट में चढ़ा दी गई है।
मामले पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कृषि अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया जिसके बाद औचक निरीक्षण के दौरान दोनों ही सहकारी साख समिति में भारी अनियमितताएं पाईं गईं। ऑनलाइन पीओएस मशीन में दर्ज खाद यूरिया की मात्रा भौतिक भंडारण से काफी ज्यादा पाई गई साथ ही किसानों को वितरित किए जाने वाले रिकॉर्ड में भी भारी हेराफेरी पाई गई। जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दोषियों पर एफआईआर के आदेश दिए थे जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा समिति प्रबंधक राजेश नंदेशरिया, उर्वरक प्रभारी नन्हे लाल झारिया और अनीश मिश्रा के खिलाफ चरगवां थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
मंच पर भावुक हुए सिंधिया, बोले ‘मैं रहूं या न…
7 hours ago