5 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, देखें नाम

Additional charge to 5 IPS officers :

5 IPS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, देखें नाम

mp police

Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: July 30, 2022 8:21 pm IST

भोपाल। Additional charge to 5 IPS officers :  मध्यप्रदेश सरकार पुलिस व्यवस्था पर कसावट लाने के लिए पांच आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार जिम्मेदारी सौंपे हैं। शनिवार यानी 30 जुलाई को गृह विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। जिसके तहत पांच आईपीएस को अन्य जिलों का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

यह भी पढ़ेंः बंद कमरे में आम्रपाली के साथ रोमांस करते दिखे निरहुआ, Internet पर वायरल होने लगा ये पुराना वीडियो

इन अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें नाम

IG इरशाद वली को दूरसंचार(डायल-100) का अतिरिक्त प्रभार
DIG निरंजन वायगणकर को दूरसंचार का अतिरिक्त प्रभार
DIG एन चैत्रा को ग्वालियर रेंज DIG का अतिरिक्त प्रभार
DIG कुमार सौरभ को मुरैना रेंज DIG का अतिरिक्त प्रभार
DIG कृष्णावेनी देसावतू को भोपाल देहात का अतिरिक्त प्रभार

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में