Bhopal GMC Junior Doctor News : जूनियर डॉक्टरों के विरोध के आगे झुका प्रशासन, 24 घंटे के अंदर डॉ. अरुणा कुमार का आदेश निरस्त, काम पर लौटे सभी डॉक्टर्स..

Bhopal GMC Junior Doctor Update News: डॉ. अरुणा को गायनी विभाग का प्रमुख बनाए जाने का आदेश 24 घंटे के भीतर निरस्त कर दिया गया।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 12:59 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 01:04 PM IST

Bhopal GMC Junior Doctor Update News

Bhopal GMC Junior Doctor Update News : भोपाल। राजधानी भोपाल के GMC के गायनेकोलोजी विभाग में एमडी कर रही जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती सुसाइड मामले में आरोपों में घिरीं डॉक्टर अरुणा कुमार की गांधी मेडिकल कालेज में विभागाध्यक्ष के तौर पर वापसी के बाद विरोध के स्वर मुखर हो गए थे। इसके विरोध में आज सुबह से ही जीएमसी के गायनी विभाग के जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया था। आखिरकार जूनियर डाक्टरों के विरोध के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और डॉ. अरुणा को गायनी विभाग का प्रमुख बनाए जाने का आदेश 24 घंटे के भीतर निरस्त कर दिया गया। इसके बाद जूनियन डॉक्टर भी काम पर लौट आए है।

read more : Nepal News : नेपाल की मदद के लिए आगे आया भारत, इस काम के लिए देगा 1000 करोड़ रुपए.. 

Bhopal GMC Junior Doctor Update News : मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में जारी ट्रांसफर ऑर्डर में डॉ अरुणा कुमार को गायनी विभाग के हेड तौर पर पदस्थ किया है। डॉ अरुणा कुमार की आमद होते ही गांधी मेडिकल कॉलेज गायनी विभाग में हड़कंप मच गया और जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया था।

 

क्या है पूरा माजरा

आरोप है कि पिछले साल अगस्त में आंध्र प्रदेश की रहने वाली जूनियर डाक्टर डॉ बाला सरस्वती ने डॉ अरुणा कुमार पर आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था। डॉ बाला गांधी मेडिकल कालेज भोपाल में पीजी के गायनिक विभाग के अंतिम वर्ष की छात्रा थी। बाला के सुसाइड के बाद जूनियर डाक्टर्स ने हड़ताल कर दी थी। जिसके बाद डॉ अरुणा कुमार को गांधी मेडिकल कॉलेज से हटाकर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ किया गया था।  डॉ बाला सरस्वती ने डॉ अरुणा कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे उनकी मौत के बाद उनके परिजनों ने तमाम सबूत भी पुलिस को सौंपे थे। इस मामलें में गायनिक विभाग के अन्य चार और प्रोफेसर के नाम भी सामने आए थे।

 

 

भोपाल से हरप्रीत कौर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp