Local Holiday: होली ही नहीं.. इस दिन भी बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी

होली ही नहीं.. इस दिन भी बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, Administration Issued Order for Public Holiday on Rang Panchami

Local Holiday: होली ही नहीं.. इस दिन भी बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी
Modified Date: March 13, 2025 / 11:16 am IST
Published Date: March 13, 2025 9:17 am IST

भोपाल: Public Holiday on Rang Panchami मध्यप्रदेश में होली के बाद रंग पंचमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इन जिलों में उज्जैन, विदिशा, भोपाल, इंदौर और रतलाम शामिल है। इन जिलों में राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी दफ्तर,स्कूल और संस्थानों में रहेगी 19 मार्च को छुट्टी रहेगी।

Read More : Liquor Shop Closed: होली पर मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका, दो दिन बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी 

Public Holiday on Rang Panchami रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश रतलाम, शहर, ग्रामीण के साथ जावरा और आलोट के लिए भी रहेगा। उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने 19 मार्च को रंगपंचमी की उज्जैन, घटिया,नागदा और बडनगर तहसील में छुट्टी घोषित की है। वहीं भोपाल में 19 मार्च को स्थानीय अवकाश होने के कारण सरकारी कार्यालयों कोई भी कामकाज नहीं होगा। राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन सहित कई अन्य कार्यालय बंद रहेंगे। साथ स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। इन दिनों में जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं सकेगी।

 ⁠

Read More : Dhar Accident Latest News: मातम में बदली होली की खुशियां! गैस टैंकर ने कार-पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की मौत 

इंदौर कलेक्टर ने बताया कि रंगपंचमी पर इंदौर में सौ सालों से विश्व प्रसिद्ध रंगारंग गेर निकलती है। इसमें इंदौर के अलावा देश-विदेश के लाखों लोग शामिल होते हैं। इसलिए 19 मार्च बुधवार को अवकाश रहेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।