Dhar Accident Latest News: मातम में बदली होली की खुशियां! गैस टैंकर ने कार-पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 7 लोगों की मौत

Dhar Accident Latest News: धार जिले के बदनावर में नवनिर्मित बदनावर उज्जैन फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

  • Reported By: Amit Verma

    ,
  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 07:01 AM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 11:08 AM IST

Dhar Accident Latest News | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • धार जिले के बदनावर में नवनिर्मित बदनावर उज्जैन फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
  • मारुति कार सवार सहित पिकअप में सवार लोगों में से 7 लोगों की मोत हो गई।
  • मृतक व घायल रतलाम व मंदसौर सीतामऊ व राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र के बताए जा रहे है।

धार। Dhar Accident Latest News: एमपी के धार जिले के बदनावर में नवनिर्मित बदनावर उज्जैन फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दर्दनाक घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात से उज्जैन को जोड़ने वाले नवनिर्मित फोर लेन पर देर रात लगभग साढ़े 10 बजे भीषण सड़क हादसे में रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर की चपेट में एक कार और पिकअप वाहन आ गए। जिसमें मारुति कार सवार सहित पिकअप में सवार लोगों में से 6 लोगों की मोत हो गई।

read more: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर ..! डीजे पर सख्ती से रोक, होली से पहले सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

Dhar Accident Latest News : वहीं हादसे में 3 गंभीर घायलों का इलाज जारी हैं। मृतकों में 3 मंदसौर, 1 सीतामऊ, 1 उज्जैन ओर 2 जोधपुर के रहने वाले हैं। कार सवार उज्जैन से वापस मंदसौर लौट रहे थे। ये पूरी घटना बदनावार थाना क्षेत्र के की है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही बदनावर पुलिस SDOP अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंची। साथ ही स्थानीय लोगो ने भी वाहनों में फंसे मृतकों के शव ओर घायलों को निकालने ओर अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। फिलहाल SDOP बदनावर, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल और अला अधिकारी मौके पर मौजूद है।

धार जिले के बदनावर में सड़क हादसा कब और कहां हुआ?

धार जिले के बदनावर में यह भीषण सड़क हादसा रात लगभग साढ़े 10 बजे हुआ। यह हादसा नवनिर्मित बदनावर उज्जैन फोरलेन पर हुआ, जहां रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर की चपेट में एक कार और पिकअप वाहन आ गए।

इस हादसे में कितने लोग घायल और कितने लोग मरे?

इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को किस तरह से अस्पताल भेजा गया?

घायल व्यक्तियों को क्रेन की सहायता से स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद किसने मौके पर पहुंचकर मदद की?

घटना की सूचना मिलते ही बदनावर पुलिस के SDOP अरविंद सिंह तोमर, थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही स्थानीय लोग भी शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद कर रहे थे।