Meat shops closed in Madhya Pradesh on 22 January
Action against illegal meat shops in Alirajpur : अलीराजपुर। अलीराजपुर के जोबट में अवैध अतिक्रमण कर मांस विक्रय कर रहे विक्रेताओं पर नगर परिषद ने कार्रवाई की है। नगर परिषद जोबट ने इन विक्रेताओं को चिन्हित कर अपने अवैध अतिक्रमण हटाने को ले कर पूर्व में दो बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन नोटिस के बावजूद भी मांस की दुकाने संचालित होती रही जिसके बाद नगर परिषद ने ऐसी सभी अवैध मांस विक्रय की दुकानों पर बुलडोज़र चलवा कर इन्हें ज़मींदोज़ कर दिया।
Action against illegal meat shops in Alirajpur : ऐसी क़रीब 6-7 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए जोबट नगरपरिषद के अमले ने अतिक्रमण तोड़कर अतिक्रमणकारियों से ज़मीन मुक्त कराई। वहीं नगरपरिषद की कार्रवाई पर मांस विक्रेताओं का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के बाद से अपनी दुकाने बंद कर दी थी, जिन लोगो के पास लाइसेंस नहीं है उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन भी कर दिया है।
मांस विक्रेताओं की माँग है कि नगर परिषद जल्द से जल्द उन्हें नई जगह आवंटित करें। नगरपरिषद की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य नगरपरिषद अधिकारी आरती खेड़ेकर ने बताया कि एसडीएम के निर्देश के बाद अवैध मांस विक्रेताओं के अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। कुछ लोगो के लाइसेंस के लिए आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें प्रक्रिया में लिया गया है।