बदहाल सड़कों पर महिलाओं के ‘रैंप वॉक’ के बाद जागा प्रशासन, अब करवाया मरम्मत, कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की तैयारी
Administration woke up after 'ramp walk' of women on bad roads, now repairs done, preparations for action
Mp latest news 2021
भोपाल, मध्यप्रदेश। दानिश नगर में गड्ढों पर महिलाओं के ‘रैंप वॉक’ करने के बाद प्रशासन अब सुध ली है।
जिस खराब सड़क पर महिलाओं ने रैंप वॉक किया अब निगम ने उन गड्ढों को भरवा दिया है।
पढ़ें- यौन शोषण रोकथाम नीति को मंजूरी देगा बीसीसीआई.. आखिर क्यों लाई जा रही ये नीति… जानिए
IBC24 ने अपनी खास पेशकश ‘सवाल आपका है’ में इस मुद्दे का प्रमुखता से दिखाया था। अब कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही।
पढ़ें- हिप्स में मारी ऐसी टक्कर बाहर गिर पड़ी मलाइका अरोड़ा.. वीडियो वायरल
बता दें सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, और इन गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ है, जो यहां किसी भी वक्त बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है।

Facebook



