Dhar Accident News
अमित वर्मा की रिपोर्ट….
धार : Dhar Accident News : धार जिले के धामनोद स्थित मुंबई आगरा सड़क मार्ग पर शाम करीब 7 बजे के आसपास एक भीषण सड़क हादसे के बाद एक साथ कई वाहनों में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया है और मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ़ के लेने में लंबा जाम भी लग गया है।
Dhar Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर की ओर से आ रहे एक ट्राले के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से गणेश घाट उतरने के दौरान वह दूसरी लाइन में इंदौर की ओर जा रहे वाहनों से जा भिड़ा। इस हादसे में दो कार, 1 बाईक व 3 ट्रक शामिल है। वाहनों की इस भीषण टक्कर के बाद सभी वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते 6 वहान धु धु कर जलने लगे। जलते वाहनों को देख रास्ते से गुजरने वाले लोग भी सहम उठे। वहीं घटना में 3 लोगो की जिंदा जल जाने की बात सामने आई है।
Dhar Accident News : इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही धामनोद थाना पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे है जो वाहनों में लगी आग को बुझाने के प्रयास कर रहै है। इस भीषण सड़क हादसे के बाद धामनोद एचडी आप मोनिका सिंह और थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं साथ ही छह वाहनों में आग लगी है। फिलहाल सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड हादसे के बाद वाहनों में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक सूचना के अनुसार वाहनों में लगी आग की वजह से 6 वाहन जलकर खाक हो चुके हैं। इस पूरी घटना में 3 लोगो की मौत की खबर के साथ ही 3 घायलों को धामनोद अस्पताल भेजा गया है जहा उपचार जारी है।