Dhar News Today: नर्मदा पाइपलाइन के लोहे के नीचे दबे 4 मासूम, चीख-पुकार के बीच अस्पताल में मची अफरा-तफरी

Ads

धार ज़िले के गुलाटी गांव के कालाभाटा में खेलते समय चार बच्चे लोहे के भारी पाइप के नीचे दब गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि SDOP ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 11:13 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 11:15 PM IST

Dhar News Today/ Image Source : ai

HIGHLIGHTS
  • गुलाटी गांव के कालाभाटा में खेलते समय बड़ा हादसा
  • लोहे के भारी पाइप के नीचे दबे चार बच्चे
  • SDOP ने दिए जाँच के आदेश, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

धार: मध्य प्रदेश के धार ज़िले में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ गुलाटी गांव के कालाभाटा में भीषण हादसा हो गया। हादसे में लोहे के भारी पाइप के नीचे चार बच्चे दब गए। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही SDOP ने तत्काल जाँच के आदेश देते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Narmada Pipeline Negligence एक साथ दबे 4 बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गुलाटी गांव के कालाभाटा का है। यहाँ चार बच्चे एक साथ नर्मदा पाइप लाइन के लिए रखे पाइप के पास खेल रहे थे । तभी खेलते-खेलते वे लोहे के भारी पाइप के नीचे दब गए। इस घटना से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी बच्चों को पाइप के नीचे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सभी बच्चों का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

SDOP ने दिए  जाँच के कड़े आदेश

इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं SDOP ने जाँच के कड़े आदेश देते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इन्हें भी पढ़े:-

 

यह हादसा कहाँ हुआ है?

यह हादसा मध्य प्रदेश के धार ज़िले के गुलाटी गांव के कालाभाटा क्षेत्र में हुआ है।

हादसे में कितने बच्चे घायल हुए हैं?

इस हादसे में चार बच्चे लोहे के भारी पाइप के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और SDOP ने जाँच के कड़े आदेश देते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।