Home » Madhya Pradesh » Four Children Injured After Being Trapped Under Heavy Iron Pipes in Dhar’s Gulati Village
Dhar News Today: नर्मदा पाइपलाइन के लोहे के नीचे दबे 4 मासूम, चीख-पुकार के बीच अस्पताल में मची अफरा-तफरी
Ads
धार ज़िले के गुलाटी गांव के कालाभाटा में खेलते समय चार बच्चे लोहे के भारी पाइप के नीचे दब गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि SDOP ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।
Publish Date - January 28, 2026 / 11:13 PM IST,
Updated On - January 28, 2026 / 11:15 PM IST
Dhar News Today/ Image Source : ai
HIGHLIGHTS
गुलाटी गांव के कालाभाटा में खेलते समय बड़ा हादसा
लोहे के भारी पाइप के नीचे दबे चार बच्चे
SDOP ने दिए जाँच के आदेश, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
धार:मध्य प्रदेश के धार ज़िले में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ गुलाटी गांव के कालाभाटा में भीषण हादसा हो गया। हादसे में लोहे के भारी पाइप के नीचे चार बच्चे दब गए। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही SDOP ने तत्काल जाँच के आदेश देते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गुलाटी गांव के कालाभाटा का है। यहाँ चार बच्चे एक साथ नर्मदा पाइप लाइन के लिए रखे पाइप के पास खेल रहे थे । तभी खेलते-खेलते वे लोहे के भारी पाइप के नीचे दब गए। इस घटना से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी बच्चों को पाइप के नीचे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सभी बच्चों का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में जारी है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
SDOP ने दिए जाँच के कड़े आदेश
इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं SDOP ने जाँच के कड़े आदेश देते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।